शूटिंग वर्ल्ड कपः मनु भाकर- राही सरनोबत 25 मीटर एयर पिस्टल से बाहर

हरियाणा की रहने वाली भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और राही सरनोबत को शूटिंग वर्ल्ड कप में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में फाइनल्स के क्वालीफाई नहीं कर सकी। कॉमनवेल्थ  गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनु प्रिसिशन में 292 और रैपिड में 291 का स्कोर किया। उसका क्वालीफायर में कुल स्कोर 583 रहा। जर्मनी की डोरीन वेनेकैंप और आस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविच का स्कोर भी 583 था लेकिन इनर 10 अधिक लगाने के कारण जर्मन निशानेबाज को फाइनल में जगह मिली । मनु और गालियाबोविच ने 17 इनर 10 लगाए जबकि जर्मन निशानेबाज ने 23 इनर 10 शॉट लगाए। 

दूसरी ओर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता राही क्वालीफायर में 569 स्कोर करके सबसे नीचे रही। दिन में अनीश भानवाला पुरूषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चुनौती पेश करेंगे।