ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर फोटोग्राफर बनकर पहुंचे। बंगाल और दिल्ली के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उन्होंने तस्वीरें भी लीं। इस दौरान उन्हें अलग-अलग ऐंगल से तस्वीरें लेते देखा गया। तस्वीर में वॉ नीले कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वॉ ने रविवार को बैरकपुर में उदयन बाल भवन में भी समय बिताया। वह लंबे समय से इस चैरिटी से जुड़े हैं। बंगाल क्रिकेट संघ ने वॉ की तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
कभी गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे स्टीव वॉ, अब फोटोग्राफर बन पहुंचे ईडन गार्डंस